
जापान के चुनाव में 14 सीटें जीतने वाली सांसेतो पार्टी के प्रमुख सोगेई कामिया की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से की जा रही है। उन्हें जापान का ट्रंप भी कहा जा रहा है। इस चुनाव में कामिया ने ट्रंप के स्टाइल में प्रचार किया और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में बड़ा उलटफेर करते हुए हिलेकी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था। वह 2019 में जो बाइडन से भले ही हार गए, लेकिन 2024 में फिर से वापसी की और कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराकर दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए। इसके बाद से पूरी दुनिया में कई दूसरे राजनेताओं को भी वहां का ट्रंप कहा जाने लगा, जिसमें ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, अर्जेंटीना में राष्ट्रपति जेवियर माइली और फिलीपींस में पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते प्रमुख हैं। अब इस सूची में जापान के राजनेता सोहेई कामिया का नाम भी जुड़ गया है। कामिया की सांसेतो पार्टी ने जापान के उच्च सदन में 14 सीटें जीतकर तहलका मचा दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि कामिया कौन हैं
सुपरमार्केट मैनेजर रह चुके हैं कामिया – सोहेई कामिया जापान में एक सुपरमार्केट के मैनेजर रह चुके हैं। वह अंग्रेजी के शिक्षक के तौर पर भी काम किया है। हालांकि सार्वजनिक रूप से उनके बारे में बहुत कम जानकारी ही उपलब्ध है। कामिया ने शुरुआत में अपने पिता के बिजनेस में काम करना शुरू किया था, लेकिन वह दिवालिया हो गया और उन्हें वह काम छोड़ना पड़ा था। उन्होंने जापान की सत्तारूढ़ एलडीपी में शामिल होने से पहले कनाडा में पढ़ाई की। हालांकि, बाद में कामिया ने एलडीपी पर पैसा बनाने का आरोप लगाया और उसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website