Saturday , December 20 2025 11:51 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जया बच्चन ने शादी को कहा ‘पुरानी परंपरा’, बोलीं- मैं नहीं चाहती नातिन नव्या शादी करे…, लाइफ को बस इंजॉय करो

जया बच्चन ने शादी को कहा ‘पुरानी परंपरा’, बोलीं- मैं नहीं चाहती नातिन नव्या शादी करे…, लाइफ को बस इंजॉय करो


जया बच्चन ने हाल ही में शादी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। वो नहीं चाहती हैं कि उनकी नातिन नव्या नंदा अपना करियर छोड़कर शादी करे। उन्होंने कहा कि शादी दिल्ली का वो लड्डू है, जिसे खाओ तो भी मुश्किल और ना खाओ, तो भी। जानिए उन्होंने और क्या कहा है।
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन हाल ही में मुंबई में ‘वी द विमेन’ इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने शादी के बारे में खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने इस परंपरा को ‘आउटडेटेड’ कहा। साथ ही चौंकाने वाला बयान दिया कि वो नहीं चाहती हैं कि उनकी नातिन नव्या नंदा शादी करें।
जया बच्चन ने बरखा दत्त से बात करते हुए कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि नव्या शादी करे। (जब होस्ट ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि शादी एक पुरानी परंपरा है, तो उन्होंने सहमति जताई) हां, बिल्कुल। मैं अब दादी हूं। नव्या कुछ ही दिनों में 28 साल की हो जाएगी। मैं अब इतनी बूढ़ी हो गई हूं कि यंग लड़कियों को बच्चों की परवरिश के बारे में सलाह नहीं दे सकती। चीजें बहुत बदल गई हैं और आजकल छोटे बच्चे इतने होशियार हैं कि वे आपको मात दे देंगे।’
जया बच्चन ने शादी की तुलना ‘दिल्ली का लड्डू’ से की – जया ने आगे शादी की तुलना ‘दिल्ली के लड्डू’ से की। उन्होंने कहा कि शादी की वैलिडिटी किसी रिश्ते को परिभाषित नहीं करती। वो कहती हैं, ‘वो दिल्ली का लड्डू खाओ तो मुश्किल ना खाओ तो भी मुश्किल, दोनों ही मुश्किल है। बस लाइफ को इंजॉय करो।’
पपाराजी पर भी भड़कीं जया – इसी इवेंट में जया ने पपाराजी की भी जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘ये जो बाहर ड्रेन पाइप टाइट गंदे गंदे पहन-पहन कर, हाथ में मोबाइल ले के। वे सोचते हैं कि सिर्फ इसलिए कि उनके पास मोबाइल है, वे सोचते हैं कि वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं और वे किस तरह के कॉमेंट पास करते हैं!’
जया की अपकमिंग मूवी – फिल्मों की बात करें तो जया को ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ में देखा जाएगा। इसमें वामिका गब्बी और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं।