Thursday , December 25 2025 12:32 AM
Home / News / Jellyfish in Space: 2 अरब प्रकाशवर्ष दूर गैलेक्सी में दिखी ‘जेलीफिश’, सिर्फ आकार ही नहीं अनोखा…

Jellyfish in Space: 2 अरब प्रकाशवर्ष दूर गैलेक्सी में दिखी ‘जेलीफिश’, सिर्फ आकार ही नहीं अनोखा…


रिसर्चर्स ने स्पेस में जेलीफिश देखी है। जाहिर है यह असली की नहीं है बल्कि प्लाज्मा से बनी हुई है। धरती से देखे जाने पर यह चांद की एक-तिहाई है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मरचिनसन वाइडफील्ड ऐरे (MWA) टेलिस्कोप की मदद से ऑस्ट्रेलिया-इटली की टीम ने Abell 2877 गैलेक्सी क्लस्टर को ऑब्जर्व दिया और 12 घंटे बाद उन्हें जेलीफिश जैसा फीचर दिखा। उन्होंने डेटा की मदद से ये स्ट्रक्चर तैयार किया। सवाल यह है कि यह आकृति बनी कैसे?
यह स्पेस जेलीफिश प्लाज्मा के जेट्स से बनी है जो दो अरब प्रकाशवर्ष दूर महाविशाल ब्लैक होल्स से निकल रहे थे। यह प्लाज्मा फेड हो गया था और इनसे शॉक वेव निकलने से फिर से जल उठा। इसकी वजह से यह धरती से देखे जाने पर जेलीफिश सा दिखा। इसके अलावा भी यह आकृति बेहद खास है क्योंकि यह आम एफएम रेडियो फ्रीक्वेंसी पर चमकदार है लेकिन 200 मेगाहर्ट्ज पर यह गायब हो जाती है। इस तरह किसी एक्स्ट्रा गैलेक्टिक एमिशन को इतनी तेजी से गायब होते नहीं देखा गया।
इसी कारण इस जेलीफिश को सिर्फ कम फ्रीक्वेंसी के रेडियो टेलिस्कोप्स से देखा जा सकता है क्योंकि ज्यादातर रेडियो टेलिस्कोप अपने डिजाइन या लोकेशन की वजह से ऐसे ऑब्जर्वेशन रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं। MWA से यह देखा जा सका है और माना जा रहा है कि स्क्वेयर किलोमीटर ऐरे (SKA) टेलिस्कोप और ज्यादा आसानी और डीटेल के साथ ऐसे नजारे देख सकेगा। यह MWA से ज्यादा संवेदनशील होगा और इसका रेजॉलूशन भी बेटर होगा।