Monday , August 4 2025 8:29 AM
Home / Entertainment / सोते समय अपने कुत्ते को कहानियां सुनाती हैं जेनिफर गार्नर

सोते समय अपने कुत्ते को कहानियां सुनाती हैं जेनिफर गार्नर


लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनिफर गार्नर सोते समय अपने कुत्ते को कहानियां सुनाती हैं।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेत्री इतनी अच्छी हैं कि सोते समय अपने कुत्ते का गोद में लेकर उसे कहानियां सुनाती हैं।

गार्नर की ‘बुक्स वीथ बर्डी’ की शुक्रवार को वापसी हुई, जब अभिनेत्री ने बर्डी पढ़ कर अपने कुत्ते को सुनाते हुए एक वीडियो साझा किया। गार्नर ने इसे अपनी सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पुस्तकों में से एक बताया।

गार्नर ने तस्वीरके कैप्शन में लिखा, ‘‘जिंगल वाली यहां बहुत सारी फेस्टिव क्रिसमस पुस्तकें हैं।’’

गार्नर के अपने कुत्ते के साथ स्टोरीटाइम का पहला एपिसोड अक्टूबर में शुरू हुआ था।

‘मिरैकल्स फ्रॉम हेवेन’ की अभिनेत्री ने हाल ही में एक मुर्गी पाली और इंस्टाग्राम पर उसके साथ एक तस्वीर साझा की थी।