
अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज इस वक्त भारत में अपने परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा में हैं। भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी की ग्रैंड वेडिंग पर जेनिफर लोपेज ने अपने परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया। हालांकि, जहां काफी लोग उनके परफॉर्मेंस को लेकर दीवाने हो गए हैं वहीं कई लोगों को उनका ये अवतार हजम नहीं हो रहा।
जेनिफर लोपेज इन दिनों अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर भारतीय फैन्स के बीच काफी चर्चा में हैं। जेनिफर ने ये परफॉर्मेंस भारत में उदयपुर में हुई बिलयेनियर शादी के दौरान दिखाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की शाही शादी में जेनिफर के सिंगिंग और डांस परफॉर्मेंस ने गदर काट दिया। जेनिफर का इस शादी में भव्य स्वागत हुआ जिसे देखकर वो हैरान रह गईं।
भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी 23 नवंबर को थी जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इसी शादी में जेनिफर लोपेज ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया। जेनिफर के कई डांस वीडियो सामने आए हैं जिसमें उनके परफॉर्मेंस और लुक की भी काफी चर्चा हो रही है।
Home / Entertainment / जेनिफर लोपेज ने उदयपुर की अरबपति शादी में दिखाया जबरदस्त परफॉर्मेंस, देखने वालों को लग रही तीखी मिर्ची
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website