Saturday , January 31 2026 9:11 AM
Home / Entertainment / Ex हसबैंड के बेटे संग जेनिफर लोपेज, बेन एफ्लेक से तलाक के बाद भी सौतेले बेटे संग मजबूत है रिश्ता, फोटो वायरल

Ex हसबैंड के बेटे संग जेनिफर लोपेज, बेन एफ्लेक से तलाक के बाद भी सौतेले बेटे संग मजबूत है रिश्ता, फोटो वायरल


हॉलीवुड की फेमस सिंगर जेनिफर लोपेज एक बार फिर चर्चा में हैं। वो अपने पति से तलाक ले चुकी हैं, लेकिन बेन एफ्लेक के बेटे के साथ उनका रिश्ता अभी भी मजबूत है। वो दोनों शॉपिंग करते हुए नजर आए। उनकी फोटोज वायरल हो रही है। मालूम हो कि बेन ने जेनिफर गार्डनर से भी शादी की थी।
एक्स हसबैंड बेन एफ्लेक के बेटे संग जेनिफर लोपेज – जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक को दो साल की शादी के बाद अलग हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है। अपने रिश्ते के खत्म होने के बावजूद सिंगर की अपने एक्स हसबैंड के बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। जेनिफर को 17 साल की बेटी एम्मे और बेन के 13 साल के बेटे सैमुअल के साथ बेवर्ली हिल्स में शॉपिंग इंजॉय करते हुए देखा गया। सैमुअल का पालन-पोषण उनके पिता बेन और उनकी एक्स वाइफ जेनिफर गार्नर मिलकर करते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फोटोज में 56 साल की एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपने दोनों बच्चों के साथ जूते देखती हुई नजर आईं। फिर वो दूसरे स्टोर में चली गईं।