
हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर एक भयानक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था, जहां उनकी सर्जरी हुई। एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। जेरेमी रेनर ने पोस्ट शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
तस्वीर में जेरेमी रेनर बेड पर लेटे हुए हैं और उनके पैर की जांच की जा रही है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- इस साल की शुरुआत में मेरे मॉर्निंग वर्कआउट से लेकर रिसॉल्यूशन्स तक सब कुछ बदल गया। साथ ही मेरे परिवार को भी इस हादसे के बाद भारी दुख का सामना करना पड़ा। इस दौरान सभी फैंस द्वारा मिले ढेर सारे प्यार भरे संदेश के लिए मैं और मेरा परिवार शुक्रगुजार है। आप लोगों को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार जैसे-जैसे परिवार और शुभचिंतकों का प्यार गहराएगा ये 30 से ज्यादा टूटी हड्डियां सुधर जाएंगी। आप सभी को मेरी तरफ से प्यार और दुआएं फैंस इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं।
बता दें नए साल के मौके पर जेरेमी रेनर नेवाडा स्थित अपने घर में खुद की पिस्टनबुली स्नो ग्रूमर चला रहे थे। एक्टर प्राइवेट रोड पर फंसी अपने रिलेटिव की गाड़ी को निकालने की कोशिश कर रहे थे। ये जगह जहां पर रेनर थे वो टाहो लेक के पास है और डेंजरस इलाका है. इसी दौरान रेनर हादसे का शिकार हो गए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website