अभिनेत्री जोडी टर्नर-स्मिथ ने कहा कि वह और उनके अभिनेता पति जोशुआ जैक्सन अपनी शादी को लेकर हर समय एक दूसरे को ‘हाई फाईव देते रहते हैं।’
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, टर्नर-स्मिथ ने पीपुल पत्रिका को बताया, “मुझे लगता है कि वास्तविक जिंदगी में किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होना जो आपको बहुत प्यार और समर्थन करता है यह बहुत अच्छी बात है। हम कई मायनें में एक दूसरे से मेल खाते हैं। हम एक दूसरे के लिए आईने की तरह हैं। और मैं उस इंसान से सच में बहुत प्यार करती हूं।”
‘द लास्ट शिप’, ‘नाइटलाइफर्स’ और ‘क्वीन एंड स्लिम’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री ने कहा, “हम हर समय एक दूसरे को हाई-फाईव देते हैं कि हमने एक दूसरे को चुना। हम कहते हैं, ‘आपने एक अच्छे शख्स को चुना है,’ फिर कहते हैं ‘हां तुमने भी।’
टर्नर-स्मिथ शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने फिल्म जगत के किसी शख्स से शादी करने का फैसला किया।
टर्नर-स्मिथ और जैक्सन की शादी 2019 में हुई थी और 2020 में दोनों को एक बेटी हुई।