Thursday , March 13 2025 1:34 PM
Home / News / विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त तीन बार फिसले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, देखें वीडियो

विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त तीन बार फिसले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, देखें वीडियो


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त तीन बार फिसल गए। हालांकि गनीमत रही कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें अबोर्ड एयर फोर्स वन में चढ़ते वक्त बाइडेन का पैर सीढ़ियों पर फिसल गया। वाइट हाउस की प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति 100 फीसदी बिल्कुल ठीक हैं।
बाइडेन के सीढ़ियों से फिसलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विमान में चढ़ते वक्त बाइडेन सीढ़ियों में फिसल गए थे। वह किसी तरह उठे तो दोबारा घुटने के बल गिर गए। हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और आगे बढ़े। वीडियो फुटेज में राष्ट्रपति बाइडेन उठने के बाद अपना घुटना रगड़ते भी दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे पूरी सीढ़ियां चढ़ीं और पीछे मुड़कर सैल्यूट किया।
100 फीसदी बिल्कुल ठीक हैं बाइडेन : दरअसल बाइडेन अटलांटा दौरे पर जा रहे थे जहां उन्हें एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करनी थी। वाइट हाउस की स्पोक्सवुमन कैरीन जीन ने वॉशिंगटन के करीब स्थित जॉइंट बेस एंड्रयू में तेज हवा को इस हादसे के पीछे वजह बताया। कैरीन ने बताया कि बाहर काफी तेज हवा थी, संभवत: इसी वजह से पैर फिसला होगा। बाइडेन 100 फीसदी बिल्कुल ठीक हैं।
अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति : वाइट हाउस प्रवक्ता ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि इस घटना के बाद ट्रैवलिंग फिजीशियन ने बाइडेन की जांच की या नहीं। इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में बाइडेन के दाहिने पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था जब वह अपने एक डॉग के साथ खेल रहे थे। 78 साल के बाइडेन ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं।