
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को लेकर एक बात सामने रखी है। जॉन ने नोरा फतेही को लेकर कहा कि वह नोरा को अपने लिए लकी चार्म मानते हैं। बहुत ही कम समय में नोरा ने बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना ली है। बता दें नोरा अब जॉन के लीड रोल वाली अगली फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के बाद नोरा दूसरी बार जॉन के साथ फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी। जॉन से पूछा गया कि क्या नोरा उनके लिए लकी चार्म हैं? इसके जवाब में जॉन ने तुरंत कहा,‘‘15 अगस्त के बाद नोरा मेरा लकी चार्म बन जाएंगी। और आपको समझ आ जाएगा कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं।”
‘बाटला हाउस’ के निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा,‘‘जॉन की बात में आगे जोड़ते हुए बोलना चाहता हूं, जब हमने असलियत में एनकाउंटर में शामिल हुए लोगों को यह फिल्म दिखाई तो वे इससे काफी प्रभावित हुए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website