
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को एक्शन फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के लिए में रोल मिलने के बाद उनके और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना के बीच ट्वीटर पर काफी रोचक वार्तालाप हुई। इस फिल्म में प्रियंका और जॉन के साथ एक्टर इड्रिस एल्बा भी दिखेंगे। जॉन ने प्रियंका का स्वागत करते हुए ट्वीट किया: ऐसी ड्रीम टीम तैयार करने के लिए शुक्रिया आमेजन स्टूडियोज। हेड्स ऑफ स्टेट में इड्रिस एल्बा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और नई कास्ट मेंबर, दुनिया भर में मशहूर प्रियंका चोपड़ा का स्वागत है।
जॉन सीन के वेलकम के जवाब में प्रियंका ने लिखा: वॉर्म वेलकम के लिए शुक्रिया जॉन सीन। मैं सेट पर जल्द से जल्द पहुंचना चाहती हूं। लेट्स गोओओओ। उन्होंने इसमें इड्रिस एल्बा और आमेजन स्टूडियो को भी टैग किया है।
‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का निर्देशन इल्या नैशलर कर रहे हैं जबकि आमेजन स्टूडियो इसका निर्माता है। अभी प्रियंका चोपड़ा कई अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। उनकी ग्लोबल स्पाई सीरीज ‘सिटाडेल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें वह रिचर्ड मैडन के साथ काम कर रही हैं।
सैम ह्यूआन, सेलीन डिऑन और निक जोनास (छोटी सी भूमिका में) के साथ उनकी ‘लव अगेन’ भी रिलीज होने वाली है। पहले इस फिल्म का नाम ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ रखा गया था, लेकिन बाद में उसे बदल दिया गया।
इससे पहले प्रियंका ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’, ‘बेवॉच’, ‘द ह्वाइट टाइगर’, ‘इजन्ट इट रोमांटिक’, ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘वी कैन बी हीरोज’ में काम कर चुकी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website