Tuesday , October 14 2025 4:56 PM
Home / Entertainment / टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्में बनाने वाले जॉन लैंडो का निधन, 63 की उम्र में फिल्ममेकर ने कहा अलविदा

टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्में बनाने वाले जॉन लैंडो का निधन, 63 की उम्र में फिल्ममेकर ने कहा अलविदा


‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्म बनाने वाले मेकर जॉन लैंडौ का निधन हो गया है। उनकी उम्र 63 साल थी और मौत के कारण को लेकर अब तक कोई बात सामने नहीं आई है। उनके जाने के गम में उनके दोस्त और डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने शोक जताया है।
‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी मेगा हिट फिल्मों को बनाने वाले ऑस्कर विनर फिल्ममेकर जॉन लैंडौ का निधन हो गया है। वह 63 साल के थे। उनके निधन की खबर उनके परिवार ने शनिवार को मीडिया को एक बयान में शेयर की। मौत का कोई कारण शेयर नहीं किया गया। निर्देशक जेम्स कैमरून, जिन्होंने आधुनिक सिनेमा की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों (टाइटैनिक और अवतार) के लिए लैंडौ के साथ साझेदारी की थी, उन्होंने अपने दोस्त और करीबी सहयोगी को याद किया।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने जेम्स कैमरून के हवाले से कहा, ‘वह मेरा एक प्यारा दोस्त और 31 वर्षों से मेरा सबसे करीबी सहयोगी था। मेरा एक हिस्सा टूट गया है। उसकी कॉमेडी, पर्सनैलिटी, महान उदारता की भावना और उग्रता ने लगभग दो दशक तक हमारे अवतार यूनिवर्स को बनाए रखा। उनकी विरासत सिर्फ उनकी बनाई गई फिल्में नहीं हैं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी भी उसी तरह की है- देखभाल करने वाला, व्यावहारिक और पूरी तरह से महान।’