Thursday , December 25 2025 2:23 PM
Home / News / खून के थक्के जमने की रिपोर्टों को लेकर Johnson & Johnson की Coronavirus Vaccine पर ‘रोक’ की सिफारिश

खून के थक्के जमने की रिपोर्टों को लेकर Johnson & Johnson की Coronavirus Vaccine पर ‘रोक’ की सिफारिश

अमेरिका ने खून के थक्के जमने की रिपोर्टों की जांच करने को लेकर जॉनसन ऐंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के एक खुराक वाले कोविड-19 के टीके लगाने पर अस्थायी रोक की सिफारिश की है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) और खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि वह टीकाकरण के कुछ दिनों बाद छह महिलाओं में खून के थक्के जमने और प्लेटलेट की संख्या घटने की रिपोर्टों की जांच कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि इस टीके की अमेरिका में 68 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है। J&J की वैक्सीन का ट्रायल तीन महाद्वीपों में किया गया था। अमेरिका में गंभीर बीमारी के खिलाफ 85.9%, दक्षिण अफ्रीका में 81.7% और ब्राजील में 87.6% सुरक्षा पाई गई थी जहां वायरस के नए वेरियंट पाए गए हैं जो चिंता का कारण बने हैं।
ट्रायल में सिर्फ 2.3% गंभीर साइड इफेक्ट देखे गए। इसके लिए adenovirus की मदद से प्रोटीन को शरीर में पहुंचाया जाता है जिससे इम्यून रिस्पॉन्स पैदा होता है।