लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी अभिनेत्री एंजेलिना जोली और अभिनेता ब्राड पिट अपने तलाक मामले में निजता का बड़ा खयाल रख रहे हैं।
दोनों ने तलाक के मामले को लोगों की नजर से बचाने के लिए निजी जज की सेवा लेने का फैसला किया है।सीएनएन के अनुसार, जोड़े ने संयुक्त बयान में कहा कि उनमें एक प्राइवेट फोरम में अपने तलाक मामले के निपटारे को लेकर समझौता हो गया है।
वे निजी जज के जरिये अपने तलाक की गोपनीयता को बनाए रखेंगे। दोनों पक्षों ने अपने बच्चों और परिवार के निजता अधिकारों को सुरक्षित रखने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
गौरतलब है कि ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने लॉस एंजिलिस की ऊपरी अदालत में पिछले साल सितंबर में तलाक के लिए अर्जी दी थी। दोनों में अलगाव की नौबत एक निजी विमान में पिट के आपा खोने के बाद आई।
बताया जाता है कि विमान में ही पिट अपने छह बच्चों में से एक पर बेहद गुस्सा हो गए थे और उसे अपशब्द कह दिए थे। हालांकि इस मामले की जांच में उनको क्लीन चीट मिल चुका है। एक दशक तक साथ रहने के बाद जोली और पिट ने साल 2014 में शादी की थी।