Monday , December 22 2025 3:14 PM
Home / News / नाटो सम्मेलन के दौरान ट्रंप, मर्केल के बीच जुबानी जंग

नाटो सम्मेलन के दौरान ट्रंप, मर्केल के बीच जुबानी जंग


ब्रसेल्स: नाटो के बेहद तनाव वाले सम्मेलन में बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली। अमरीकी राष्ट्रपति ने र्बिलन को रूस के चंगुल में बताया और रक्षा व्यय में तत्काल इजाफे की मांग की।
यूरोप और अमरीका के आरोप – प्रत्यारोप के कारण ब्रसेल्स का यह दो दिन का सम्मेलन ग‍ठबंधन के लिए सबसे मुश्किल समय साबित हो रहा है। ट्रंप की कड़ी टिप्पणियों के बाद मर्केल ने भी पलटवार किया और कहा कि क्रेमलिन के दबदबे में रहने का मतलब वह जानती हैं और जर्मनी को अपनी नीति तय करने का अधिकार है।