Sunday , June 11 2023 4:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / जूही चावला की बेटी जाह्नवी ने नाम किया रोशन, एक्ट्रेस बोलीं- वो स्टार किड्स से अलग है

जूही चावला की बेटी जाह्नवी ने नाम किया रोशन, एक्ट्रेस बोलीं- वो स्टार किड्स से अलग है

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी ने उनका नाम रोशन किया है। जाह्नवी मेहता ग्रेजुएट हो गई हैं। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज दी। शाहरुख खान ने भी जाह्नवी को ढेर सारी बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। हों भी क्यों ना, उनकी बेटी जाह्नवी मेहता कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर की। उनके दोस्त शाहरुख खान ने भी जाह्नवी को बधाई दी और जूही के पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। शाहरुख, जूही और उनके पति जय मेहता IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। इससे पहले उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी ‘ड्रीम्स अनलिमिटेड’ की सह-स्थापना की थी।
Juhi Chawla बेटी जाह्नवी मेहता के लिए बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने News18 से बात की और कहा, ‘किसी को अपने बच्चे की तारीफ नहीं करनी चाहिए, लेकिन वो एक ब्रिलियंट बच्ची है और उसका शानदार एकेडमिक रिकॉर्ड है। उसने अपने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (IGCSE) के एग्जाम में भी शानदार परफॉर्म किया और इंडिया में इतिहास में टॉप किया। आईबी में, उसने अपने स्कूल में टॉप किया। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में, वो डीन की लिस्ट में है।’
जूही ने कहा- स्टार किड्स से अलग है – जूही ने कहा कि कई स्टार किड्स के विपरीत, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, जाह्नवी ‘अलग’ हैं। उन्होंने कहा, ‘वो क्रिकेट में बहुत है (उसे क्रिकेट बहुत पसंद है)! जब वह क्रिकेट के बारे में बात करती है – खिलाड़ी और खेल की बारीकियां। कभी-कभी मुझे हैरानी होती है कि ये सारा ज्ञान कहां से आता है! मुझे यह बहुत आश्चर्यजनक लगता है। यह वही है जो उसने अपने लिए चुना है, इसलिए मैं वास्तव में इसका क्रेडिट नहीं ले सकती। यह सब उनके लिए ऑरिजनली आता है… मैंने देखा है कि कई स्टार किड्स बॉलीवुड में कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह उन पर बहुत दबाव है। आप नहीं जानते कि आपका अगला असाइनमेंट सफल होगा। और फिर सोशल मीडिया स्क्रूटनी। बहुत कुछ से डील करना होता है।’
आर्यन के साथ दिखी थीं जाह्नवी – जाह्नवी ने लो प्रोफाइल रखा है, लेकिन पिछले साल आईपीएल नीलामी में उन्हें आर्यन खान के साथ देखा गया था। इसको लेकर जूही ने कहा था कि उन्हें बहुत खुशी है कि बच्चे टीम में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है, वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वाकई में वे ऐसा करना चाहते हैं। जाह्नवी तो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट मैच देखने के लिए रात के किसी भी समय जागती है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This