लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने कहा है कि रोमांटिक कॉमेडी फिल्में करने के उनके दिन अब चले गए हैं। जूलिया ने आधुनिक फिल्म युग की कुछ सबसे रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में अभिनय करते हुए अपने करियर को बनाया था।
‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, जूलिया को लगता है कि उन्होंने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों का काफी अनुभव ले लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे करियर में एक मोड़ आया, जहां लोगों ने सोचा कि मैं रोमांटिक कॉमेडी फिर से करने लगी हूं, जो मुझे काफी पसंद हैं। मुझे वह करना अच्छा लगता है…मुझे उन्हें देखना अच्छा लगता है। लेकिन कभी-कभी वे जीवन के एक निश्चित पड़ाव पर काम नहीं करती हैं।’’