Saturday , August 9 2025 2:32 AM
Home / News / एक लाख 20 हजार साल बाद जुलाई सबसे गर्म साबित, ग्‍लोबल वॉर्मिंग नहीं अब ‘उबल’ रही है धरती!

एक लाख 20 हजार साल बाद जुलाई सबसे गर्म साबित, ग्‍लोबल वॉर्मिंग नहीं अब ‘उबल’ रही है धरती!


यूरोप, उत्‍तरी अमेरिका और चीन समेत दुनिया के कई हिस्‍सों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। कई जगह पर तो इसकी वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है। जुलाई का तापमान सबको हैरान कर रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि जुलाई में इतनी गर्मी 1,20,000 साल बाद पड़ी है। एक अध्‍ययन में दावा किया गया है कि कई लाख साल बाद यह महीना इतना गर्म है। धरती पर यह महीना सबसे गर्म साबित हुआ है। दूसरी ओर संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ (यूएन) के मुखिया एंटोनियो गुतारेस ने कहा है कि ग्‍लोबल वॉर्मिंग तो अब बीते जमाने की बात हो गई है। अब धरती उबलने लगी है।
इतनी गर्मी कभी नहीं देखी – उत्‍तरी अमेरिका, चीन और यूरोप पर पड़ रही भयानक गर्मी के बाद वैज्ञानिकों ने गुरुवार को कहा है कि इतनी गर्मी धरती पर कभी नहीं देखी गई है। यूएन के मौसम विभाग (WMO) और यूरोपियन यूनियन की जलवायु परिवर्तन सेवा के वैज्ञानिकों ने एक अध्‍यन के बाद कहा है कि जुलाई 2023 असाधारण तौर पर गर्मी का एक नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ है। दोनों ही एजेंसियों की तरफ से आई एक‍ रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई के अंत में इतनी ज्‍यादा गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड दिए हैं।
चीन, अमेरिका और यूरोप परेशान – दोनों एजेंसियों की तरफ से आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई खत्‍म होने वाला है लेकिन इतनी गर्मी कभी नहीं देखी गई है। पहले 23 दिनों के लिए औसत हवा का तापमान 16.95 डिग्री सेल्सियस या 62.51 फारेनहाइट है, जो 16.63 डिग्री के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है और जुलाई 2019 में इसे रिकॉर्ड किया गया था। जुलाई की गर्मी का असर दुनिया भर में देखने को मिला है। हजारों पर्यटक ग्रीस के रोड्स पर लगी जंगल की आग में फंस गए। कई और लोगों को अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, उत्तर पश्चिमी चीन की एक बस्ती में तापमान 52.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसने चीन में पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
कई देशों में विनाशकारी आग – इस स्थिति पर यूएन के मुखिया एंटोनियो गुतारेस का भी बयान आया। उन्‍होंने गुरुवार को जलवायु परिवर्तन पर तुरंत ही कार्रवाई करने की अपील की है। उनका कहना है कि जुलाई में रिकॉर्ड तोड़ने वाला तापमान दिखाता है कि धरती ग्‍लोबल वार्मिंग अब बदल गई है। यूरोप और अमेरिका के कुछ हिस्सों सहित नॉर्थ पोल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। रिकॉर्ड-उच्च तापमान के कारण भूमध्य सागर के साथ ग्रीस, इटली और अल्जीरिया जैसे देशों में विनाशकारी जंगल की आग लग रही है।