Friday , December 27 2024 2:51 PM
Home / News / कबाड़ में खरीदी थी ये कुर्सी, जानिए एक झटके में कैसे हो गए मालामाल

कबाड़ में खरीदी थी ये कुर्सी, जानिए एक झटके में कैसे हो गए मालामाल

7
एडिनबर्ग: कहते हैं कि ‘ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पड़ फाड़ कर देता है’ और जब किस्मत बदलती है तो रातों-रात आम इंसान भी खास बन जाता हैं । अगर आपकी किस्मत भी रातों रात बदल जाए तो आपको कैसा महसूस होगा । एेसा ही कुछ यूरोप में रहने वाले एक कपल के साथ हुआ है ।

स्कॉटलैंड के साऊथ लंकाशायर में रहने वाले एंगेला मिलनेर ब्राउन(50) और उनके पति एंगस(47)ने करीब10 साल पहले नीलामी के दौरान महज 500 रुपए में एक कुर्सी खरीदी थी । लेकिन इस कपल को अंदाजा नहीं था कि जिस कुर्सी को उन्होंने इतने कम पैसे देकर खरीदा हैं उसमें 5 लाख रुपए मूल्य की हीरे की ज्वैलरी छिपी हैं । प्रूफरीडर एंगेला ने बताया कि कुछ साल पहले मेरे पति ने हमारी शादी की एनिवर्सरी पर डायमंड रिंग और वैलेंटाइन्स डे पर हीरे की बालियां और ईस्टर पर डायमंड का ब्रोच देकर मुझे चौंका दिया था । बाद में मुझे पता चला कि यह अंगूठी उन्हें इस कुर्सी के अंदर से ही मिली थी । एंगस को ये डायमंड ज्वैलरी उस वक्त मिलीं, जब वह कुर्सी को मुरम्मत करवाने के बारे में सोच रहे थे। मगर दोनों में प्यार को बढ़ाने को लिए उन्होंने इस चीजों को एंगेला से छिपाए रखा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *