
जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपनी उस इंडियन फैन को चौंका दिया, जिसकी शादी में वो शरीक हुए। ये वाकिया लॉस एंजिल्स में हुआ। जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी से सभी को खुश कर दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसने सनसनी मचा दी है।
पॉप आइकन जस्टिन बीबर चर्चा में हैं। वो लॉस एंजिल्स में एक इंडियन वेडिंग में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने शादी में अचानक शरीक होकर दुल्हन को सरप्राइज दिया। इससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। उन्होंने दुल्हन और उसकी सहेलियों के साथ पोज भी दिया। उनका ये प्यारा सा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
जस्टिन बीबर से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो दुल्हन के साथ पोज दे रहे हैं। 30 साल के सिंगर ने उस दुल्हन की शादी में पहुंचकर इसे यादगार बना दिया। वेडिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वीडियो में वो वेडिंग सेरेमनी में आते दिख रहे हैं, जब दुल्हन और उसकी सहेलिया उनका वेलकम करती हैं।
Home / Entertainment / जस्टिन बीबर भारतीय शादी में हुए शरीक, लॉस एंजिल्स में दिया सरप्राइज तो दुल्हन बोली- अब मैं वेडिंग नहीं कर पाऊंगी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website