Thursday , December 12 2024 2:01 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जस्टिन बीबर ने किया सोफिया रिची से ब्रेकअप अौर अब

जस्टिन बीबर ने किया सोफिया रिची से ब्रेकअप अौर अब

16
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड गायक जस्टिन बीबर और सोफिया रिची के बीच कथित तौर पर अलगाव हो गया है। दोनों छह सप्ताह तक एक साथ रहे। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के अनुसार, गायक लियोनेल रिची की बेटी सोफिया और बीबर ने अगस्त में अपने संबंधों को सार्वजनिक किया था।
बात दें कि सोफिया ने अपना 18वां जन्मदिन मेक्सिको में बीबर के साथ मनाया था। लेकिन साथ छुट्टियां बिताने के बावजूद दोनों इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं थे। दोनों आखिरी बार 26 अगस्त को लॉस एंजेलिस में नजर आए थे, इसके बाद वे कभी सार्वजनिक रूप से साथ नहीं दिखे।
दोनों में अब ज्यादा बातचीत भी नहीं हुई। सोफिया को 18 सितंबर को एक कार्यक्रम में अकेले देखा गया। उन्हें एक पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी करते देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, बीबर भी दूसरी लड़कियों को डेट करने के लिए तैयार हैं।