Wednesday , August 6 2025 8:08 PM
Home / Entertainment / इस हाॅट हसीना से जस्टिन बीबर ने रचाई सगाई, सुन लाखों लड़कियों का टूट सकता है दिल

इस हाॅट हसीना से जस्टिन बीबर ने रचाई सगाई, सुन लाखों लड़कियों का टूट सकता है दिल


पॉप सेंसेशन और इंटरनैशनल सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबरों की माने तो जस्टिन ने मॉडल हैली बाल्डविन सगाई कर ली है। दोनों ने 2016 में एक- दूसरे को डेट करना शुरु किया था।
डेटिंग के कुछ दिनों बाद ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था, लेकिन कुछ दिनों पहले अचानक दोनों बाहमास में दिखे। 7 जुलाई को दोनों बाहमास के एक रेस्तरां में साल्सा करते नजर आए। वहां मौजूद लोगों को अपने फ़ोन से उन्हें रिकॉर्ड न करने को कहा गया और उसके बाद जस्टिन ने घुटनों पर बैठ कर हैली को प्रपोज़ किया।
हैली के पिता ने पहले इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी और फिर डिलीट भी कर दिया। जस्टिन या उनकी टीम की तरफ़ से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जस्टिन बीबर इससे पहले भी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थे। हेली से पहले वह सिंगर- एक्टर सलेना गोमेज़ के साथ रिलेशनशिप में थे।