
केश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले आयोजित संगीत सेरिमनी पर जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस परफॉर्मेंस के लिए भारी भरकम फीस वसूली है। अनंत-राधिकी की प्री वेडिंग पर इस इंटरनैशनल स्टार की फीस सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं। बता दें कि अनंत राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि, ये फंक्शन अभी कई दिनों तक चलने वाला है। शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है और संगीत सेरिमनी का हिस्सा बनने के लिए वर्ल्ड फेमस सिंगर जस्टिन बीबर को उन्होंने मुंबई बुला लिया है। इसी के साथ जस्टिन बीबर के फीस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।
अंबानी परिवार के प्री-वेडिंग फंक्शन में इससे पहले इंटरनेशनल स्टार रिहाना और शकीरा परफॉर्म कर चुकी हैं और अब शादी से ठीक पहले इनकी संगीत सेरिमनी में जस्टिन बीबर धमाल मचाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अनंत-राधिका की संगीत सेरिमनी में परफॉर्म करने के लिए भारी भरकम फीस ली है। कहा जा रहा है कि जस्टिन बीबर इस सेलिब्रेशन को और खूबसूरत बनाते हुए अपने परफॉर्मेंस के लिए करीब 10 मिलियन डॉल यानी 84 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
Home / Entertainment / जस्टिन बीबर ने अनंत अंबानी-राधिका की संगीत सेरिमनी के लिए वसूली है इतनी मोटी रकम, उंगलियों पर गिनना भी मुश्किल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website