Tuesday , October 14 2025 1:44 PM
Home / Entertainment / ‘टूट’ चुके हैं जस्टिन बीबर, नए पोस्ट में प्रभु यीशु का जिक्र, बोले- जिंदगी मुश्किल है, मुझे बहुत गुस्सा आता है!

‘टूट’ चुके हैं जस्टिन बीबर, नए पोस्ट में प्रभु यीशु का जिक्र, बोले- जिंदगी मुश्किल है, मुझे बहुत गुस्सा आता है!

जस्टिन बीबर ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने जिक्र किया है कि वो टूट चुके हैं, थक चुके हैं। ये भी माना है कि उन्हें गुस्सा भी बहुत आता है, जिस पर वो कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से एक गुजारिश भी की है।
अपने गानों से पूरी दुनिया को थिरकाने वाले सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बने हुए हैं। जिस तरह से वो सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रहे हैं और उनपर जो कैप्शन लिख रहे हैं, उससे यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। उनकी मेंटल हेल्थ से लेकर बीवी हैली बीबर संग अनबन को लेकर अफवाएं उड़ रही हैं। अब पहली बार जस्टिन ने इनपर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा कि वो अपने बारे में सोचकर ‘थक’ गए हैं। उन्होंने गुस्सा आने की बात का भी जिक्र किया है।
Justin Bieber ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘लोग मुझे ठीक होने के लिए कहते रहते हैं। क्या आपको नहीं लगता कि अगर मैं खुद को ठीक कर सकता, तो मैं पहले ही कर चुका होता? मुझे पता है कि मैं टूट चुका हूं। मुझे पता है कि मुझे गुस्सा आता है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी उन लोगों की तरह बनने की कोशिश की, जिन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे उनके जैसा ठीक होना चाहिए। और यह मुझे और ज्यादा थका देता है और गुस्सा दिलाता है।’