Thursday , August 7 2025 11:59 AM
Home / News / कनाडा में जस्टिन ट्रूडो नहीं छोड़ेंगे प्रधानमंत्री पद, 2025 के चुनाव में पार्टी के नेतृत्व का ऐलान, बागी सांसदों को झटका

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो नहीं छोड़ेंगे प्रधानमंत्री पद, 2025 के चुनाव में पार्टी के नेतृत्व का ऐलान, बागी सांसदों को झटका


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी में ही उनके खिलाफ विरोध देखा जा रहा है। लिबरल पार्टी के सांसदों ने उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है। लेकिन ट्रूडो पद पर बने रहने की जिद पर अड़े हैं। उन्होंने अगले चुनाव में फिर पार्टी का नेतृत्व करने की घोषणा की है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का लगातार विरोध हो रहा है। ट्रूडो की पार्टी में उनके इस्तीफे की मांग उठने लगी है। लेकिन जस्टिन ट्रूडो किसी भी हाल में अपनी सत्ता नहीं खोना चाहते हैं। जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि अगले चुनाव में वह अपनी लिबरल पार्टी का नेतृत्व करेंगे। उनकी पार्टी के कई सांसदों ने उन्हें चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव न लड़ने का आग्रह किया था। ट्रूडो ने बुधवार को अपनी पार्टी के सांसदों से तीन घंटे तक मुलाकात की। यहां उन्हें यह पता चला कि उनकी पार्टी के 24 सांसदों ने चुनाव से पहले पद छोड़ने की मांग वाले पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आगे बढ़ने के सबसे अच्छे तरीके के बारे में ‘मजबूत बातचीत’ चल रही है। एक सदी से भी ज्यादा समय से किसी भी कनाडाई पीएम ने लगातार चार बार जीत हासिल नहीं की है। ट्रूडो के कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि उन्हें हाउस ऑफ कॉमन्स के 153 लिबरल पार्टी सदस्यों का विशाल बहुमत मिला हुआ है।
ट्रूडो को पद छोड़ने के लिए कहने वाले सांसदों में से एक सीन केसी ने कहा कि वह निराश हैं कि पीएम ने इस विचार के लिए समय नहीं निकाला। अब मामला खत्म हो गया है और हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ट्रूडो ने हमें सुना लेकिन वे इससे प्रभावित नहीं हुए।
‘चुनाव की करूंगा तैयारी’ – चुनाव में ट्रूडो के नेतृत्व को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा निर्णय था, जिसे लेने का उन्हें (ट्रूडो) पूरा अधिकार था और उन्होंने इसे ले लिया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपने मतदाताओं से जो सुना उसे व्यक्त करके अपना काम किया। अब मुझे अपनी ऊर्जा अपनी सीट पर जीत के लिए लगानी है,न कि पार्टी के अंदरूनी मामलों पर। जहां तक मेरा सवाल है तो मैं इससे आगे बढ़ चुका हूं। ट्रूडो शायद कुछ ऐसा देख रहे हैं जो मैं नहीं देखता।’
बागी सांसदों की चेतावनी – कनाडा में संघीय चुनाव अगले साल अक्टूबर के बीच कभी भी हो सकता है। ट्रूडो की लिबरल पार्टी को संसद में कम से कम एक प्रमुख पार्टी का समर्थन चाहिए। क्योंकि उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं है। कनाडा में बढ़ती महंगाई, इमीग्रेशन को लेकर ट्रूडो घिरे हुए है। भारत के साथ लगातार खराब रिश्ते से भी उनकी छवि खराब हुई है। उनकी पार्टी के 24 बागी सांसदों ने उन्हें 28 अक्टूबर तक इस्तीफा देना या फिर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।