
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक आर्मी अस्पताल पर 5 आत्मघाती हमलावरों ने आज हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 30 की मौत और करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई. एस)ने ली है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में सेना के सबसे बड़े अस्पताल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें एक हमलावर ने अपने आप को मुख्य द्वार पर उड़ा लिया, जिसके बाद बाकी के हमलावर अंदर घुस गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने कहा,‘‘सरदार दाऊद खान अस्पताल पर हमला किया गया।
बता दें कि काबुल हाल के दिनों में कई आतंकी हमलों का शिकार हो रहा है। इससे पहले फरवरी महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी। हमला उस सड़क पर हुआ जो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमरीकी दूतावास की तरफ जाती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website