
शाही परिवार के मौजूदा संकट के पीछे भी घर-घर की कहानी बताई जा रही है। ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्केल की अपनी जेठानी और प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन से पटरी नहीं बैठ रही थी। इसलिए केट के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले हैरी और मेगन ने शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता छोडऩे का ऐलान कर उत्तर अमरीका में समय बिताने का फैसला किया है।
हालांकि चर्चा यह भी है कि डॉलर कमाने की मेगन की इच्छा ने प्रिंस हैरी को शाही परिवार और भाई से अलग किया है। ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार मेगन और केट के बीच 2018 में क्रिसमस पार्टी के दौरान भी टकराव की नौबत आ गई थी, जिसे शाही परिवार के सदस्यों ने संभाल लिया था। उसके बाद हैरी और मेगन ने गत मई में ही यह फैसला कर लिया था कि वे विलियम और केट के पड़ोस में विंडसर पैलेस में नहीं रहेंगे। अब शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता छोडऩे की घोषणा भी इस जोड़े ने केट के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website