
काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रमोशन के दौरान, उन्होंने इस जगह को ‘भूतिया’ बताया और कहा कि यहां शूटिंग करते समय उन्हें हमेशा अनकंफर्टेबल महसूस होता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वह अपनी फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रचार कर रही हैं और हाल ही में वह प्रमोशन के लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने फिल्म सिटी के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई और कहा कि वो इस जगह पर शूटिंग करते समय हमेशा अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं।
काजोल ने यह भी दावा किया कि रामोजी फिल्म सिटी में ‘भूतिया वाइब्स’ हैं और उन्होंने कहा कि वह इस जगह को छोड़ना चाहती हैं और कभी वापस नहीं आना चाहती हैं।
काजोल ने रामोजी फिल्म सिटी को कहा ‘भूतिया’ – हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, ‘शूटिंग। हमें यह भी नहीं पता कि हम रात को कहां सो सकते हैं। या अगर हम यहां से निकल भी गए, तो हमें वापस नहीं आना पड़ेगा। इसलिए कई जगहें हैं। हमारे पास इसके बेहतरीन उदाहरण हैं, रामोजी राव स्टूडियो, हैदराबाद में ही है, जिसे दुनिया की सबसे भूतिया जगहों में से एक माना जाता है। और इसलिए मैंने सोचा कि भगवान ने मेरी रक्षा की है और मैंने कुछ भी नहीं देखा है।’
हैदराबाद का रामोजी फिल्म सिटी – काजोल ने रामोजी फिल्म सिटी में कई फिल्मों की शूटिंग की है। ये फिल्म सिटी भारत में फिल्ममेकिंग की खास जगहों में से एक है और बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ कई भाषाओं की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को यहां फिल्माया गया है।
अजय देवगन ने भी की है शूटिंग – इसके अलावा, काजोल के पति और एक्टर अजय देवगन भी इस जगह पर कई सारी फिल्मों पर काम करते रहते हैं और हाल ही में उन्हें तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ में देखा गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website