Tuesday , October 14 2025 10:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कमल हासन और रजनीकांत ने 16 फिल्मों में साथ किया काम, फिर 40 साल से क्यों बनाई दूरी? खुला चौंकाने वाला राज

कमल हासन और रजनीकांत ने 16 फिल्मों में साथ किया काम, फिर 40 साल से क्यों बनाई दूरी? खुला चौंकाने वाला राज


कमल हासन और रजनीकांत की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है। दोनों दिग्गज सितारे हैं और इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दोनों ने साथ में करीब 16 फिल्मों में काम किया था, लेकिन 1985 के बाद किसी मूवी में काम नहीं किया। अब तो 40 साल हो गए हैं। ऐसा क्यों, खुद कमल हासन से जानिए।
कमल हासन और रजनीकांत तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं। दोनों ने करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन फिर दूरी बना ली। हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करने वाले दोनों सितारों ने 40 साल से साथ में कोई फिल्म नहीं की है और ‘कल्कि 2898 एडी’ में सुप्रीम यास्किन बने कमल ने इसके पीछे के राज का खुलासा किया है। पढ़ें रिपोर्ट।
Kamal Haasan और Rajinikanth ने ‘अपूर्व रागंगल’, ‘अवल अप्पादिथन’, ’16 वैयाथिनिले’, ‘इलामै ऊंजल आदुकिराथु’, ‘थिल्लू मुल्लू’ और ‘निनैथले इनिक्कुम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। इस जोड़ी को आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘गिरफ्तार’ में देखा गया था, जो साल 1985 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में अमिताभ बच्चन भी थे।
इंडस्ट्री में स्टारडम हासिल करने वाली ये जोड़ी, फिर कभी एकसाथ किसी फिल्म में नजर नहीं आई। इसके बावजूद कि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है और इवेंट्स में अक्सर एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं।
कमल हासन और रजनीकांत ने साथ मिलकर लिया था फैसला – इस बारे में बात करते हुए कमल हासन ने कहा, ‘ये कोई संयोग नहीं है। हमने साथ में कई फिल्में की हैं। फिर हमने साथ काम ना करने का फैसला किया। हम दो प्रतिद्वंदी की तरह नहीं हैं। हमारे गुरु एक ही थे (तमिल फिल्म निर्माता के बालाचंदर)। किसी भी अन्य जगह (इंडस्ट्री) के विपरीत, यहां कॉम्प्टिशन खुले तौर पर है, लेकिन कोई ईर्ष्या नहीं है और ये दो अलग-अलग रास्ते हैं।’
20 साल की उम्र में लिया था फैसला – 69 साल के एक्टर ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से आगे कहा, ‘हम कभी भी एक-दूसरे के बारे में व्यंग्य से भरी हुई टिप्पणी नहीं करते हैं। हमने यह फैसला तब किया, जब हम 20 के दशक में थे। ऐसा नहीं है कि हम अब बड़े और समझदार हो गए हैं।’