अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का माहौल अभी से बन गया है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेता एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं। वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से अपनी दावेदारी पेश किए जाने के बाद से वह आलोचकों के निशाने पर हैं। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि अगर बाइडन 2024 का चुनाव जीते तो अगले पांच वर्षों के भीतर उनकी मौत हो जाएगी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उनकी जगह देश की राष्ट्रपति बन जाएंगी।
फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में हेली ने यह बयान दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर बाइडन को दूसरे कार्यकाल के लिए वोट दिया जाता है तो उनके समर्थकों को ‘राष्ट्रपति के रूप में हैरिस’ की उम्मीद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह मानना कि वह 86 साल की उम्र तक राष्ट्रपति बने रहेंगे, मुझे नहीं लगता कि संभव है।’ हेली ने अपने कैंपेन में उम्र और क्षमता को एक प्रमुख मुद्दा बनाया है। उनका कहना है कि 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं की मानसिक योग्यता परीक्षा लेनी चाहिए।
Home / News / कमला हैरिस बनेंगी अमेरिकी की राष्ट्रपति, 5 साल में हो जाएगी बाइडन की मौत… ये क्या बोल गईं निक्की हेली?