Friday , June 9 2023 6:43 PM
Home / Sports / केन विलियमसन को मिली खुशखबरी, आईसीसी ने दी इस मामले में छूट

केन विलियमसन को मिली खुशखबरी, आईसीसी ने दी इस मामले में छूट


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को शुक्रवार को वैध घोषित किया गया। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी शिकायत की गई थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज और कामचलाऊ स्पिनर विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत गॉल टेस्ट के दौरान हुई थी जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता था। विलियमसन ने इसके बाद पिछले महीने इंग्लैंड में गेंदबाजी आकलन परीक्षण में हिस्सा लिया जहां उनकी कोई आईसीसी की स्वीकृत सीमा के जितनी ही मुड़ रही थी।
आईसीसी ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आज पुष्टि करता है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया गया है और वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। विलियमसन कूल्हे की चोट के उबरने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा घरेलू टी-20 श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इंग्लैंड ने शुक्रवार को पहला मैच 7 विकेट से जीता था।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This