Friday , May 9 2025 9:33 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जवान’ और ‘गदर 2’ की सक्सेस पर बोलीं कंगना रनौत- हमें सनी देओल जैसे स्टार्स की जरूरत, वो तो रेस में भी नहीं थे

जवान’ और ‘गदर 2’ की सक्सेस पर बोलीं कंगना रनौत- हमें सनी देओल जैसे स्टार्स की जरूरत, वो तो रेस में भी नहीं थे


बॉलीवुड के लिए साल 2023 एक तगड़ा कमबैक रहा। ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों की रिकॉर्डतोड़ सफलता ने बॉलीवुड को एक बार फिर ऊपर उठा दिया। जबकि पिछले साल तक स्थिति ऐसी थी कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की स्थिति खराब थी। दर्शक तक थिएटरों तक नहीं जा रहे थे। पर 2023 में रिलीज हुईं शाहरुख और सनी देओल की फिल्में दर्शकों को न सिर्फ थिएटरों तक लाईं, बल्कि बंपर कमाई भी की। बॉलीवुड के इस कमबैक पर अब कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है, और कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सनी देओल जैसे और लोगों की जरूरत है।
‘हमें सनी देओल जैसे एक्टर्स की जरूरत’ – लेकिन कंगना से जब पूछा गया कि बॉलीवुड मे 2023 में धमाकेदार कमबैक किया है, और उसकी स्थिति सुधरी है तो वह बोलीं, ‘एक इंडस्ट्री के तौर पर हम साथ आए हैं। नॉर्थ और साउथ को लेकर जो एक बटवारा था, वह खत्म हो गया है। हमने वाकई सोच-विचार किया। सनी देओल जैसे कलाकार लंबे समय तक रेस में भी नहीं थे। हमें उनकी जरूरत है।’
2023 में रिलीज हुईं फिल्में और उनका हाल – मालूम हो कि 2023 में ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के अलावा कुछ और फिल्में भी रिलीज हुईं, जो अच्छी चलीं और कमाई भी की। इनमें ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
हीरो को हीरोइन से ज्यादा फीस पर बोलीं कंगना – कंगना रनौत ने यह बात भी मानी कि बॉलीवुड में अभी भी हीरो को हीरोइन से ज्यादा फीस दी जाती है। साथ ही कहा कि वह अपनी शर्तों पर काम करती हैं, और उन्होंने महिला केंद्रित फिल्में बनाने की एक मुहिम भी चलाई है, जिसके बाद से अब बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक पर वुमन सेंट्रिक प्रोजेक्ट आ रहे हैं। खुद कंगना रनौत भी वुमन सेंट्रिक फिल्में करती रही हैं। जल्द ही वह ‘चंद्रमुखी 2’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी।