Tuesday , December 23 2025 4:24 PM
Home / News / कराची प्लेन क्रैश: रिपोर्ट में दावा, Coronavirus पर चर्चा कर रहे थे पायलट्स, ध्यान भटकने से हादसा

कराची प्लेन क्रैश: रिपोर्ट में दावा, Coronavirus पर चर्चा कर रहे थे पायलट्स, ध्यान भटकने से हादसा


पिछले महीने कराची में भयानक दुर्घटना का शिकार हुए PIA के प्लेन के पायलट्स को देश के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने क्रैश के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने संसद में पायलट्स के अतिआत्मविश्वास और ध्यान की कमी की बात कही है और बताया है कि पायलट अलर्ट नहीं थे और वे फ्लाइट के दौरान कोरोना वायरस पर चर्चा कर रहे थे। इस हादसे में 97 लोगों की मौत हो गई थी।

सरवर खान ने कहा है कि पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल, दोनों ने ही नियमों का पालन नहीं किया। पायलट ने ATC के निर्देशों को नजरअंदाज किया और ATC ने पायलट को इंजन की टक्कर के बारे में नहीं बताया। मंत्री ने कहा है कि पायलट फ्लाइट के दौरान कोरोना वायरस पर चर्चा कर रहे थे और कैसे उनके परिवारों पर इसका असर पड़ा था। उनका ध्यान नहीं लगा था। जब कंट्रोल टावर ने उनसे प्लेन की ऊंचाई बढ़ाने को कहा तो उन्होंने कहा कि वह मैनेज कर लेंगे।

‘केबिन-क्रू और ATC भी जिम्मेदार’
खान ने कहा कि वे अतिआत्मविश्वास में थे। सरवर ने कहा कि केबिन क्रू और ATC भी हादसे के लिए जिम्मेदार थे और जो लोग जिम्मेदार थे उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने एक साल में जांच पूरी किए जाने का आश्वासन दिया है। सरवर ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में तकनीकी खराबी की बात सामने नहीं आई है और पायलट ने अपनी बातचीत में ऐसा कुछ नहीं कहा है। उन्होंने बताया कि प्लेन में बातचीत की रिकॉर्डिंग को फाइनल रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।