‘बाहुबली’ बन कर पूरी दुनिया का दिल जीत चुके प्रभास की बॉलीवुड एंट्री में काफी दिक्कतें आ रहा हैं। दरअसल, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने प्रभास को अपने नए बॉलीवुड प्रोजेक्ट में लॉन्च करकने से मना कर दिया है। एक खबर के मुताबिक, एसएस मौली की बाहुबली के बाद प्रभास सुपरस्टार बन गए हैं। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा को मिले हुए थे। इसके बाद करण ने प्रभास को बॉलीवुड डेब्यू कराने का भी डिसाइड किया था।
खबरों की मानें तो प्रभास ने करण से 20 करोड़ रुपये की मांग की थी। इससे करण नाराज भी हो गए हैं। करण ‘बाहुबली’ हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूटर भी थे। बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के लिए भी प्रभास की फीस हैरान करने वाली हो सकती है। प्रभास अब अपने स्टारडम के मुताबिक प्रोड्यूसर्स से पैसा वसूल रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर, प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे। प्रभास से बात भी की गई, लेकिन प्रभास ने इस प्रोजेक्ट के लिए इतनी ज्यादा रकम मांगी कि करण जौहर भी ठंडे पड़ गए।