बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है का सीक्वल बनाना चाहते हैं। करण ने वर्ष 1998 में सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है बनाई थी।
बता दें इस फिल्म के जरिए करण ने बतौर निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में शाहरूख खान, काजोल, सलमान खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिकाएंनिभाई थी। करण का कहना है कि यदि कभी वे ‘कुछ कुछ होता है 2’ बनाते हैं तो वे इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को कास्ट करेंगे।