करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों अपने दोनों बेटों के साथ लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वहां से करीना ने कई सारी फोटोज भी दिखाई हैं, जिनमें वो खतरनाक पोज दे रही हैं और पीछे खड़े पतिदेव सैफ की भी झलक दिखाई है। साथ ही, खाने की टेबल पर भी करीना का प्यार देखने को मिला।
स्टार कपल करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटों, तैमूर और जेह के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। वहां छुट्टियां मनाते समय, करीना ने अपने ‘फोटोबॉम्बर’ के साथ समंदर से कुछ तस्वीरें खींचीं, जिन्हें उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी पसंद किया है। करीना ने समंदर के किनारे से फोटोज शेयर कीं। करीना ने सुनहरे रंग के बाथ सूट में धूप सेंकते हुए अपनी चार तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने उन फोटोज को कैप्शन दिया, जिनमें वह धूप के चश्मे के साथ अपना ट्रेडमार्क पाउट दिखाती दिख रही हैं, ‘मेरे लिए यह फोटोबॉम्बर है।’
तस्वीरों में से एक में Kareena Kapoor रेत पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें सैफ को पीछे की ओर बालों को झुकाए और चश्मा लगाए स्विमिंग ट्रंक पहने हुए चलते देखा जा सकता है। करिश्मा ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया, ‘बेस्ट फोटोबॉम्बर’।
लंदन में छुट्टी मना रहीं करीना कपूर – उससे एक दिन पहले करीना ने तैमूर की भी वेकेशन एन्जॉय करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी। गुरुवार को उन्होंने क्रोसोआं की एक फोटो करते हुए लिखा, ‘तुम्हारे और मेरे बीच कभी भी कुछ नहीं आ सकता!!’
सास को पसंद नहीं आई फिल्म – हाल ही में करीना की सास शर्मिला टैगोर ने उनकी हालिया फिल्म ‘क्रू’ में उनकी जमकर तारीफ की। यूट्यूब चैनल दिल से कपिल सिब्बल पर, उन्होंने फिल्म की कहानी को ‘बेतुका’ कहा, लेकिन करीना, तब्बू और कृति सेनन के एक्टिंग की तारीफ की।
Home / Entertainment / Bollywood / करीना कपूर लंदन में धूप सेंकते हुए बिता रहीं छुट्टियां, पीछे खड़े सैफ पर पड़ी लोगों की नजर, बोले- वाह नवाब साहब