
करीना कपूर महिलाओं से जुड़े किसी भी मुद्दे को बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। अब पीरियड पर महिलाओं को छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं, इस पर उन्होंने बात की है।
करीना कपूर बॉलिवुड की सक्सेसफुल ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। करीना महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। महिलाओं को पीरियड लीव मिलनी चाहिए या नहीं, वह इस बार इस मैटर पर बोली हैं।
कंपनियों को समझनी चाहिए ये बात : एक रीसेंट इंटरव्यू में करीना ने कहा कि हर महिला का शरीर अलग होता है इसलिए उनका कम्फर्ट लेवल भी। करीना का कहना है कि कुछ महिलाओं को भयंकर पेट दर्द होता है तो कुछ को पीठ में दर्द। पीरियड पर महिलाओं को छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं इस बहस पर करीना ने कहा कि अगर कोई महिला इस दौरान काम करने नहीं आ पा रही तो कंपनी को ये बाद समझनी चाहिए।
हालांकि, करीना की यह तस्वीर एक ब्रैंड प्रमोशन का हिस्सा है, लेकिन फैन्स को उनकी ये तस्वीरें और वीडियो खूब पसंद आ रहे हैं। मात्र 45 मिनट में करीना के इस वीडियो को 53 हजार से अधिर लोगों ने देखा है।
इससे पहले करीना ने बेबी बम्प की पहली ओपन तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में करीना दोनों हाथों से अपने बेबी बम्प को संभालती नजर आ रही थीं।
इससे पहले करीना ने इसी मौके की एक सेल्फी शेयर की थी, जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि सेट पर वह अकेली नहीं बल्कि वे दो हैं। करीना की इस तस्वीर को भी फैन्स ने खूब पसंद किया था।
बता दें कि करीना फरवरी 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इससे पहले वह अपने सभी काम को जल्द निपटाने में लगी हुई हैं। हाल ही में करीना सैफ और तैमूर के साथ धर्मशाला की सैर पर थीं, जहां ऐक्टर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
महिलाएं वही करें जो लगे बेस्ट : एक ऐक्ट्रेस के तौर पर भी करीना ने अपनी राय रखी और ETimes को बताया, उदाहरण के तौर पर भले ही मुझे पीरियड्स में दर्द ना होता हो लेकिन मैं पीरियड्स के दौरान कुछ गाने नहीं कर सकती थी। मैंने अपना काम इसके आसपास मैनेज किया। करीना ने कहा कि कंपनियों और प्रॉडक्शन हाउसेज को ये बात समझनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से भी अपील की कि जो उनके लिए बेस्ट हो वही करें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website