
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरें आ रही हैं कि करीना बहुत जल्द एक फिल्म करने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक हो गए हैं। इस दौरान करीना ने कई तरह किरदार फिल्मों में निभाए हैं। फिलहाल करीना अक्षय कुमार के ऑपोजिट फिल्म ‘गुड न्यूज’ में काम कर रही हैं। इसी के साथ करीना कपूर की इच्छा है कि वह कुछ खास तरह के किरदार पर्दे पर निभाएं। करीना ने बताया है कि वह श्रीदेवी की एक सुपरहिट फिल्म का किरदार निभाना चाहती हैं।
एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि वह श्रीदेवी से बचपन से ही प्रभावित रही हैं। उन्होंने बताया है कि वह भी श्रीदेवी के निभाए एक किरदार को पर्दे पर निभाना चाहती हैं। करीना कपूर ने कहा कि वह फिल्म‘ चालबाज’ में निभाए गए श्रीदेवी के डबल रोल को करना चाहती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी तक लगभग 35 बार इस फिल्म को देख चुकी हैं और किसी फिल्म में डबल रोल करना चाहती हैं।
करीना ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती हूं जिसमें मैं ‘सीता और गीता’ या ‘चालबाज’ की तरह डबल रोल कर सकूं। मुझे आज तक ऐसे डबल रोल का ऑफर ही नहीं आया जोकि बहुत अजीब है। मेरी दिली इच्छा है कि मैं भी कोई ऐसा किरदार निभाऊं।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website