Thursday , December 12 2024 2:13 PM
Home / Entertainment / Bollywood / baby bump दिखाते हुए शरारा में दिखी करीना कपूर

baby bump दिखाते हुए शरारा में दिखी करीना कपूर

14
एक्ट्रैस करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें इन दिनों मीडिया में काफी सुर्खियों में है। कभी करीना का बेबी बंप अक्सर चर्चा में रहता है। हाल ही में करीना को हैदराबाद में स्पॉट की गई। यहां करीना ब्लैक कलर की ड्रैस में आई जिस में वह बहुत खूबसूरत लग रही थी। करीना यहां दो ड्रैस में दिखी और दोनों ड्रैस में इनकी बेबी बंप दिखाई दिया।

आपको बता दें कि करीना हैदराबाद में प्रतिमा हॉस्पिटल्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अपने पति सैफ अली खान के साथ पंहुची। आप एक तस्वीर में देख सकते है कि करीना ने एक हाथ में घड़ी के साथ एक ब्रैस्लेट भी पहना है जो कि बहुत अाकर्षित था।