Tuesday , December 23 2025 8:31 PM
Home / Entertainment / Bollywood / करीना ने ‘मोगली’ में दी अपनी आवाज, क्या-70 की होने तक करना चाहती हूं…

करीना ने ‘मोगली’ में दी अपनी आवाज, क्या-70 की होने तक करना चाहती हूं…


बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान फिल्में करने के साथ-साथ रेडियो शो में भी अपना हाथ आजमा रही हैं। एक बच्चे की मां करीना इस मुकाम पर ही रुकना नहीं चाहती। उनका कहना है कि वह 70 वर्ष होने तक ‘बहुत सारी चीजें’ करना चाहती हैं।
‘रिफ्यूजी’ फिल्म के साथ वर्ष 2000 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली करीना बाद में ‘अजनबी’, ‘अशोका’, ‘चमेली’, ‘युवा’, ‘ओमकारा’, ‘जब वी मैट’, ‘हिरोइन’, ‘सत्याग्रह’,’की एंड का’,’उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में दिखीं। उन्होंने पिछले महीने इश्क 104.8 एफएम पर अपना एक नया शो ‘व्हट वुमेन वांट विद करीना कपूर’ शुरू किया है।