
मुंबई: कपूर खानदान की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रैस करिश्मा कपूर अपने पति संजय कपूर से तलाक चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे रखी है। काफी समय बाद इन दोनो की तलाक पर सहमति हो गई हैं। करिश्मा कपूर तलाक के बाद अपने बच्चो की कस्टडी चाहती थी जो उन्हें अब मिल चुकी हैं और आखिरकार 13 जून को फैसला आया और अदालत ने करिश्मा और संजय कपूर को अलग होने की अनुमति दे दी। इस तरह से 11 वर्ष पुरानी शादी का अंत हुआ। इस दौरान दोनों को कड़वे अनुभव ज्यादा हुए। करिश्मा और संजय के दो बच्चे, समायरा और किआन, हैं जो करिश्मा के ही पास हैं। इन दोनों बच्चों के साथ करिश्मा मुंबई में रहेंगी।
तलाक की प्रक्रिया के दौरान कई ऐसी बातें सामने आई कि लोग चकित रह गए। संजय ने आरोप लगाया कि करिश्मा ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी। इस पर करिश्मा के पति रणधीर कपूर ने उन्हें थर्ड क्लास मैन कहा था। रणधीर ने कहा कि वे कभी भी नहीं चाहते थे कि संजय से करिश्मा शादी करे। करिश्मा अब निश्चित रूप से आजादी महसूस कर रही होंगी। मुश्किल घड़ी में उन्हें बहन करीना ने भरपूर साथ दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website