
बाॅलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन का करियर इस समय बुलंदियों पर है। इस साल जहां कई बड़े स्टार्स की फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने थियेटर्स में खूब धमाल मचाया। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने एक ऐसा काम किया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। कहा जा रहा है कि कार्तिक ने करीब 9 करोड़ की विज्ञापन (एडवरटाइजमेंट) डील को ठुकरा दिया है।
ये विज्ञापन तंबाकू ब्रांड के पान मसाला का था। एक्टरअपने फैंस के बीच किसी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने इतने बड़े ऑफर को ठुकराया है। भारी भरकम ऑफर को ठुकराकर कार्तिक आर्यन ने अपनी जनरेशन के सभी एक्टर्स के लिए एक मिसाल कायम की है। जहां बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार पान मसाला और तंबाकू का विज्ञापन करने से नहीं चूकते हैं ऐसे में कार्तिक आर्यन का यह कदम बेहद सराहनीय माना जा रहा है।
एक अव्वल दर्जे के एड गुरू ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा- ‘जी हां, कार्तिक ने पान मसाला कंपनी के 9 करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया है। कार्तिक के कुछ उसूल हैं, जो आजकल इंडस्ट्री के बहुत ही कम एक्टर्स में देखने को मिलती है। कार्तिक एक यूथ आइकन हैं और यह बहुत अच्छी बात है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं।’
कार्तिक आर्यन के इस फैसले को सेंसर बोर्ड के एक्स चेयरपर्सन और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने भी सराहाना की है। उन्होंने कहा- पान मसाला लोगों से जिंदगी झीन रहा है। बॉलीवुड के रोल मॉडल इन गुटखा कंपनियों के ऐड को प्रमोट कर देश के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहे हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / कार्तिक आर्यन ने ठुकराया पान मसाला एड, तंबाकू कंपनी के 9 करोड़ के ऑफर को मारी लात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website