Thursday , August 7 2025 9:03 PM
Home / Entertainment / कैथरीन हीगल ने कहा, मैं शुरुआत से ‘सूट्स’ देखती हूं और…

कैथरीन हीगल ने कहा, मैं शुरुआत से ‘सूट्स’ देखती हूं और…


लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री कैथरीन हीगल हिट टीवी शो ‘सूट्स’ के आठवें सीजन में शामिल हो गई हैं।वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, हीगल सामंथा व्हीलर की भूमिका निभाएंगी। वह पियर्सन स्पेक्टर लिट में प्रतिभाशाली पार्टनर हैं, जो यथास्थिति को चुनौती देंगी।

वह इस श्रृंखला के नियमित कलाकारों गैब्रिएल मार्ट, सारा रैफर्टी, रिक हॉफमैन और ड्यूले हिल के साथ जुडेंग़ी। नए सत्र का निर्माण कार्य टोरंटो में अप्रैल से शुरू होगा।

हीगल ने कहा, ‘‘मैं शुरुआत से ‘सूट्स’ देखती हूं और पियर्सन स्पेक्ट्रा लिट परिवार का नया सदस्य बनना सौभाग्य की बात है।’’
वह एमी पुरस्कार विजेता और दो बार गोल्डन ग्लोब नामांकित अभिनेत्री और एक निर्माता भी हैं।