
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार-बार देखो’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई हैं। इस फिल्म की सक्सैस के लिए कैटरीना आज सुबह 6 बजे फतेहपुर सीकरी दरगाह में मन्नत का धागा बांधने के लिए पहुंच गई। वहां पर सैफ मियां चिश्ती ने उनके हाथ से चादरपोशी करवाई। इस दाैरान उन्होंने पुरानी मन्नत के पूरा होने पर उसका धागा खोला आैर अपनी दूसरी फिल्म के लिए मन्नत का धागा बांधा आैर दुआ मांगी।
बता दें कि दरगाह पर कैटरीना नकाब पहनकर सफेद सूट में नजर आई थीं। वह यहां पर 45 मिनट तक रहीं। उनके साथ वहां पर प्रोड्यूसर अशोक राणा सहित दो लोग आैर उपस्थित थे। नकाब हटाने के बाद भी उन्होंने अपना चेहरा दुपट्टे से ढक कर ही रखा था। वहां मौजूद हर इंसान कैट की एक झलक देखने को बेताब दिखाई दिए। सैफ मियां ने बताया कि कैटरीना हमेशा अपनी फिल्म की सफलता के लिए यहां मन्नत मागने आती हैं। आज भी उन्होंने अपनी फिल्म के लिए मन्नत मांगी है। वह इस दरगाह में अब तक 5 बार आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि 9 सितंबर आई कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो’ को क्रिटिक्स अौर दर्शकों का मिला-जुला रेस्पांस मिल रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website