
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान-कटरीवना कैफ स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने मंगलवार तक 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। अनुमान की माने तो बुधवार के कलेक्शन से भारतीय बाजार में ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच जाएगी। बता दें कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन मंगलवार को ही 200 करोड़ से ज्यादा रहा।
फिल्म ने बुधवार को 17.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने 6 दिनों में 190.62 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। गुरुवार को फिल्म के 200 करोड़ रुपये कमाई की सभांवना है।
कैटरीना कैफ का इस पर कहना है कि यह अविश्वसनीय है। हमने जब फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ पर काम शुरू किया था तब हमें यकीन था कि हमारे पास एक अच्छी पटकथा है और अली ने उस पटकथा को बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है, जो पूरे देश में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। कैटरीना ने एक बयान में कहा, एक अभिनेत्री के तौर पर, मैं हमेशा ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करे और जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है, वह जबर्दस्त और बेहद संतोषजनक है।
बता दें कि कल सलमान खान के बर्थडे के मौके पर इस फिल्म की सक्सेज पार्टी भी सेलिब्रेट की गई। सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अपार सफलता के लिए अपनी कैटरीना कैफ को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ‘टाइगर…’ की सफलता के पीछे कैटरीना कैफ हैं।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website