Wednesday , August 6 2025 11:55 PM
Home / Entertainment / मंगेतर ऑरलैंडो के साथ स्पॉट हुईं कैटी पैरी, ग्रे आउटफिट में परफेक्ट दिखीं सिंगर

मंगेतर ऑरलैंडो के साथ स्पॉट हुईं कैटी पैरी, ग्रे आउटफिट में परफेक्ट दिखीं सिंगर


फेमस पॉप सिंगर कैटी पैरी अक्सर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। प्रेग्नेंट कैटी पैरी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेफिख्र हो कर आउटिंग करती हैं, जहां वो मीडिया के कैमरे से बच नहीं पाती। हाल ही में एक्ट्रेस को मंगेतर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ लॉस एंजिल्स की सड़कों पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान 35 की कैटी पेरी कैजुअल अवतार में नजर आईं। लुक की बात करें तो दौरान पेरी ग्रे कलर के ट्रैकसूट में नजर आ रही हैं।
इस लुक को हसीना ने ब्लैक कैप और क्रॉस स्टाइल साइड पर्स के साथ कम्पलीट किया हुआ है। इस तरह प्रेग्नेंट पेरी कैजुअल लुक में कम्फर्टेबल दिखाई दे रही हैं।
वहीं उनके मंगेतर ऑरलैंडो ब्लैक ट्रैकसूट और स्पॉर्ट्स शूज के साथ लुक को कम्पलीट करते हुए परफेक्ट दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कैटी ने बीते दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। सिंगर ऑरलैंडो के पहले बचे की मां बनेगी।