Thursday , August 7 2025 7:07 PM
Home / Entertainment / केटी पेरी ने अल्ट्रासाउंड का वीडियो साझा किया

केटी पेरी ने अल्ट्रासाउंड का वीडियो साझा किया


अमेरिकी पॉप स्टार केटी पेरी ने एक अल्ट्रासाउंड का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, उससे उनके प्रशंसक हैरान हैं।
गायिका ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, “जब आपकी अजन्मी बच्ची आपको कोख से ही मिडिल फिंगर दिखाए तो आप मां की भूमिका के लिए तैयार हैं। मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं।”
केटी अपने मंगेतर व अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम की संतान को जन्म देने वाली हैं।
‘ईऑनलाइनडॉटकॉम’ के मुताबिक, गायकिा ने कहा कि गर्भवती होने के दौरान क्वारंटीन लाइफस्टाइल में ढलना मुश्किलभरा है।