लंदन। ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका केली क्लार्कसन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने संगीत में कैरियर की शुरुआत में अपना वजन कम करने के लिए मजबूर होने के बाद आत्महत्या करने का विचार किया था। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साक्षात्कार में 35 वर्षीय गायिका ने कहा कि अपने करियर की वजह से दुबली होने की मजबूरी ने उन्हें दुखी कर दिया था।
क्लार्कसन ने कहा, ‘‘उस वक्त मेरा वजन अधिक था, मैं खुद को मारना चाहती थी।’’ हिट गाना ‘बिकॉज ऑफ यू’ के लिए जानी जाने वाली गायिका ने पत्रिका को बताया कि हाईस्कूल के दिनों में उन्हें खाने की लत थी। वह समय उनके करियर का सबसे बुरे दिनों में से एक था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा, इससे बाहर निकलने का केवल एक ही रास्ता निकल रहा है। उस वक्त मैं हर समय जिम में ही रहती थी।’’