
वाशिंगटनः ग्रहों की तलाश के लिए अंतरिक्ष भेजा गया नासा का केप्लर स्पेस टेलीस्कोप जाग गया है। अब तक 2,300 से भी अधिक नए ग्रहों की खोज कर चुका यह टेलीस्कोप कुछ समय पहले स्लीप मोड में चला गया था। अब इसके फिर से सक्रिय होने के बाद अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी इस पर नजर रखे हुए है। हालांकि, एजेंसी का कहना है कि इसका ईंधन जल्द खत्म होने वाला है, जिससे पहले इसे धरती पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
नासा के मुताबिक, इस स्पेसक्राफ्ट के 18वें अभियान के दौरान इसके द्वारा जुटाए गए डाटा को सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद यह स्लीप मोड में चला गया था। नासा ने बयान जारी किया कि स्लीप मोड से बाहर आने के बाद इसके असमान्य व्यवहार को देखते हुए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। शुरुआती स्तर पर जांच में पता चलता है कि इस टेलीस्कोप की क्षमता में कुछ गिरावट आई है। टेलीस्कोप की लगातार निगरानी की जा रही है। ईंधन खत्म होने से पहले केप्लर की टीम इसे वापस धरती पर लाना चाहती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website