Monday , August 4 2025 7:09 AM
Home / Entertainment / केविन हार्ट की पत्नी ने सुनाई खरी-खोटी

केविन हार्ट की पत्नी ने सुनाई खरी-खोटी


अभिनेता केविन हार्ट की पत्नी इनिको पैरिश ने हार्ट की पूर्व पत्नी टोरी को काफी खरी-खोटी सुनाई। वेबसाटि हॉलिवुडलाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, हार्ट ने 2003 में टोरी से शादी की थी और 2011 में दोनों का तलाक हो गया था। पैरिश ने सोशल मीडिया पर टोरी को लेकर हार्ट का बचाव करते हुए कहा कि वह हार्ट की पहली शादी के बारी में फैल रही अफवाहों से थक चुकी हैं। पैरिश ने इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक के सवाल का सीधा जवाब देते हुए कहा, हार्ट और टोरी की शादी मेरे आने से पहले ही टूट गई थी। दोनों अलग रह रहे थे, अलग-अलग घरों में। इसके बाद प्रशंसक ने पैरिश से माफी मांगी। क्योंकि इससे पहले उनके प्रशंसक ने कहा था कि हार्ट और टोरी की शादी टूटने की वजह पैरिश है।
पैरिश ने कहा, इसमें कोई समस्या नहीं है। इस तरह की अफवाहें टोरी ने सालों पहले फैलाई थीं क्योंकि वह स्वयं को पीड़िता के तौर पर पेश करना चाहती थी।